सेंसेक्स 502 अंक टूट कर 59 हजार से नीचे, निफ्टी 17,322 पर बंद

0
134

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट कर 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129 अंक फिसलकर 17,400 के नीचे आ गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 फीसदी नुकसान के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,423.79 तक गया और नीचे में 58,866.26 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 129 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,321.90 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंफोसिस टॉप 5 लूजर रहे।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था।