एक्सप्रेस-वे से चलेगी रोडवेज की जयपुर से मुंबई बस, 2048 रुपए लगेगा किराया

0
228

जयपुर। राजस्थान रोडवेज 23 फरवरी से 7 रूटों पर 8 नई सुपर लग्जरी और स्लीपर बसों का संचालन शुरू करेगा। इसमें जयपुर मुंबई के लिए सीधे बस संचालित की जाएगी। इसके लिए 2048 रुपए किराया देना होगा।

इसके अलावा जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 5 घंटे में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जयपुर से दिल्ली के बीच 2 लग्जरी बसों का संचालन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होकर करवाया जाएगा। जो दौसा होकर जाएगी।

राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने बताया- एक बार फिर जयपुर से मुंबई के बीच बस का संचालन शुरू करने जा रहे हैं। इनका शुभारंभ 23 फरवरी को परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला करेंगे।

एमडी ने बताया कि जयपुर से दिल्ली, हरिद्वार, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, कोटा और बीकानेर के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें जयपुर-हरिद्वार, जयपुर अहमदाबाद रूट पर वर्तमान में सुपर लग्जरी बसें संचालित की जा रही है, उनकी जगह पर एसी स्लीपर बसें चलाई जाएगी।

इन रूटों पर चलेगी नई बसें

  1. जयपुर से कल्याण (मुंबई) वाया वापी, बड़ौदा, आबूरोड। ये बस रोजाना दोपहर 2 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे कल्याण पहुंचेगी।
  2. जयपुर-लखनऊ वाया कानपुर बस रोजाना रात 9 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  3. जयपुर-कोटा वाया बूंदी रोजाना शाम 4:30 बजे चलेगी और रात 9 बजे कोटा पहुंचेगी।
  4. जयपुर-हरिद्वार वाया दिल्ली बस रोजाना रात 10 बजे जयपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  5. जयपुर-अहमदाबाद वाया चित्तौड़गढ़, उदयपुर रोजाना रात 9:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  6. जयपुर-दिल्ली वाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बस रोजाना सुबह 6:30 और शाम 4 बजे जयपुर से चलेगी।
  7. जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़ बस का संचालन शाम 5:10 बजे चलेगी जो रात 10:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।