मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बीच आज गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आंशिक रूप से कम खुले। फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 96.88 अंक गिरकर 60,566.91 और निफ्टी 39.10 अंक फिसल कर 17,832.60 पर कारोबार कर रहा है।
एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स ने दोनो प्रमुख सूचकांकों में बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी तरफ, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, टेक एम, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व के स्टॉक्स डूबे।
इस बीच, व्यापक बाजार हरे रंग में खुले। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक करीब 0.07 फीसदी ऊपर चढ़े।