सेंसेक्स 327 अंकों की गिरावट के साथ 59,174 पर और निफ्टी 17600 से नीचे

0
173

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ 59,770 और निफ्टी 17,731 के लेवल पर कारोबार करते दिखाई दिया। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी।

फिलहाल सेंसेक्स निवेशकों की घबराहटपूर्ण बिकवाली के दबाव में 326.56 अंकों की गिरावट के साथ 59,173.85 अंकों के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 73.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,575.75 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है।

शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और यूपीएल के शेयरों में बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, सिप्ला और ब्रिटानिया के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।