भागवत श्रवण से मिलता है चुनौतियों का समाधानः लोक सभा अध्यक्ष बिरला

0
250

कोटा/जयपुर/नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बिरला एवं गोयल मंदिर परिसर में ही आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भी भाग लिया।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिरला और गोयल सुबह 11 बजे हेलीकाॅप्टर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। यहां प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन ने बिरला और गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलीपैड से दोनों नेता सीधे मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान बिरला ने देश की उन्नति और आमजन के कल्याण की कामना की। दोनों ने मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

इसके बाद बिरला और गोयल ने श्रीमद भागवत कथा में भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा था कि भागवत कथा श्रवण का बड़ा महात्म्य है। भागवत कथा सुनने का अवसर भगवान की कृपा से मिलता है।

भागवत में हमारी सभी कठिनाइयों और चुनौतियों का समाधान है। मेहंदीपुर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से बिरला व गोयल का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। प्रवास के दौरान लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ रहे।