मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर खुला। परंतु बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही इसमें करीब सौ अंकों की गिरावट आ गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 86 अंक मजबूत होकर 60,045 पर, जबकि निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 17,867 अंकों के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर 42,171 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ।
शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखने लगा और यह 200.32 अंक फिसल कर 59,757.71 पर कारोबार कर रहा था। दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी होने के बाद एचसीएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 81.2600 के स्तर पर खुला। इससे पिछले कारोबार में यह करीब 81.5500 के लेवल पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 पर जबकि निफ्टी 69.75 अंक टूटकर 17,788.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल, मारुती सुजुकी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचयूएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व तेजी के कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एचसीएल टेक, एलएंडटी, विप्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाइटन, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, नेस्ले, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का नाम गिरने वाले शेयरों में शामिल हैं।