जयपुर में पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग संस्थान पर चला बुलडोजर

0
127

जयपुर। RPSC Paper Leak: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी चुनावी साल में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर चल पड़े हैं। गहलोत सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने आज बुलडोजर चला दिया।

जेडीए एनफोर्समेंट टीम ने सोमवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों की गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग पर बुलडोजर (Coaching institute building demolished) चला दिया।

अधिकारियों ने बताया कि नोटिसों का जवाब तय टाइम पीरियड तक भी नहीं मिलने पर लीगल प्रोसेस अपनाकर और और ऑथोराइज स्तर पर परमिशन लेकर गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर स्थित अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा मशीन, 3 ड्रिल, 2 कटर और मजदूरों की सहायता से बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई। मौके पर जीडीए के चीफ कंट्रोलर एनफोर्समेंट, सभी सब-कंट्रोलर्स, जोन -5 के डिप्टी कमिश्नर, सभी एनफोर्समेंट ऑफिसर एनफोर्समेंट टीम, इंजीनियरिंग टीम, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से मानसरोवर एसीपी और थानाधिकारी, 50 पुलिस वालों का ज़ाब्ता मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई में शामिल रहे।

रेजिडेंशियल ज़मीन पर कॉमर्शियल निर्माण: इस बिल्डिंग में रेसिडेंशियल जमीन पर जीरो सेटबैक पर बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बड़े रूप में बने अवैध कॉमर्शियल निर्माण, रोड सीमा पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण पर नियम के मुताबिक लीगल प्रोसेस पूरा कर और ऑथोराइज लेवल पर परमिशन लेकर टेक्निकल टीम की निशादेही पर एनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी-पोकलेन मशीनों, लोखंडा और ड्रिल मशीनों से अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग को गिरा दिया। बड़ी तादाद में मजदूरों की सहायता से अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया।

मुख्य आरोपी चला रहे थे बिल्डिंग में कोचिंग: कोचिंग इंस्टीट्यूट “अधिगम” शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपियों की ओर से चलाए जाने की जानकारी मिलने पर 6 जनवरी 2023 को सुबह एनफोर्समेंट के चीफ कंट्रोलर और एडिशनल कमिश्नर पीआरएन के नेतृत्व में जेडीए दस्ते, जोन की रेवेन्यू और टेक्निकल टीमों ने मौका निरीक्षण – परीक्षण कर संबंधित बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल और भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी सहित 4 कोचिंग संचालकों को जेडीए की धारा 32 और 72 के तहत नोटिस जारी किए थे। अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने, अपना जवाब पेश करने के लिए 8 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक का उन्हें समय दिया गया था।

खास बात यह कि शुक्रवार को नोटिस दिया गया और रविवार तक जवाब देने का समय दिया गया। रविवार की सुबह फिर से लीगल नोटिस देकर बिल्डिंग से अपना-अपना सामान खाली कर अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने के लिए फिर से पाबंद भी किया गया।

कोचिंग इंस्टीट्यूट अधिगम की बिल्डिंग दो रेसिडेंशियल प्लाट संख्या- 32 और 33 को अवैध रूप से मिलाकर करीब 500 वर्गगज एरिया में बनी हुई हैं। दोनों बिल्डिंगों में 8 से 10 फीट और 20 से 37 फीट तक सेटबैक को कवर कर ज़ीरो सेटबैक पर निर्माण किया गया था।

रोड पर बालकनी निकालकर बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बेसमेंट और 5 मंजिला बड़ी अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कर बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर अलग से कमर्शियल यूज़ और फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड फ्लोर पर “अधिगम” नाम का प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग  इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा था। जबकि पांचवी मंजिल पर पेंट हाउस का निर्माण किया हुआ पाया गया।

अवैध अतिक्रमण: गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग होने, कॉलोनी में जाने वाली 30 फीट रोड के कार्नर पर बिल्डिंग होने, दूसरी फ्लोर से 3 फुट बालकनी निकालकर ऊपर तक कवर कर अवैध निर्माण पाए जाने और गोपालपुरा बाइपास मुख्य रोड की तरफ 5 फीट बालकानी निकालकर रोड़ सीमा में ऊपर तक अवैध निर्माण पाए जाने पर बुलडोजर चलाकर बिल्डिंग ध्वस्त की गई। बिल्डिंग में आगे की तरफ 14 ×19 फीट में अवैध क़ब्ज़ा-अतिक्रमण कर केबिननुमा अवैध निर्माण भी था।