भ्रष्टाचार में राजस्थान अव्वल, जहां ACB में 3 वर्षों में IAS और RAS पर 72 केस दर्ज

0
873

जयपुर। भ्रष्टाचार में राजस्थान अव्वल है। जहां तीन साल में आईएएस-आरएएस के खिलाफ 72 मामले दर्ज किए गए, जोकि देश में संभवत: पहला प्रांत है, जहां इतनी बड़ी संख्या में प्रकरण फाइल हुए। विधानसभा में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी दी।
 
कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरुद्घ 18 प्रकरण एवं 50 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरुद्घ 54 प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त प्रकरणों में से 10 प्रकरणों में चालान एवं 6 प्रकरणों में अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है।
 
गृहमंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज प्रकरणों में 11 आईएएस तथा 120 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ न्यायालय में चालान पेश किये गये तथा 23 आईएएस तथा 112 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि 24 आईएएस व 86 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ दर्ज प्रकरण लबित है।