Nothing Phone-1 हुआ 2000 रुपये सस्ता, जानिए ऑफर

0
194

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट के ऐप और वेबसाइट पर ईयर–एंड सेल चल रही है जो 31 दिसंबर तक चलेगी। इसमें Samsung, iPhone,Oppo, Realme और दूसरे स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है। ऐसा ही एक ऑफर Nothing Phone (1) पर भी चल रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप बहुत ही कम कीमत पर इस फोन को खरीद सकते हैं।

कीमत और ऑफर: इससे फोन की कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। इस सेल में आप इस फोन को छूट के साथ सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Nothing Phone (1) का 8GB + 128GB वेरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में लिस्टेड है। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI से लेनदेन पर आपको 2,000 रुपये की छूट मिल रही है।

कलर ऑप्शन: स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। Nothing Phone (1) को इसका इनोवेटिव ग्लिफ इंटरफेस और भी खास बनाता है। यह फोन के स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद करता है।

यूनिक लाइट पैटर्न: 900 LED से बने यूनिक लाइट पैटर्न से यह पता चलता है कि कौन कॉल कर रहा है।

कैमरा: इसके अलावा, फोन में 50MP के दो रियर कैमरे हैं। जिसमें प्राइमरी सेंसर सोनी IMX766 पर बेस्ड है। फोन में नाइट मोड और सीन डिटेक्शन भी है।

HD+ OLED डिस्प्ले: Nothing Phone (1), 6.55-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले के साथ 60Hz से 120 Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन की स्क्रीन HDR10+ है जो पीछे और आगे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की एक लेयर के साथ आती है। स्मार्टफोन मिड-रेंज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

बैटफ़ास्ट चार्जिंग: फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है।