नई दिल्ली। बीगौस (BGauss) कंपनी ने शुक्रवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को उसने अपने डीलर्स पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर लॉन्च किया है।
BG D15 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 20 सेफ्टी फीचर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इनकी रेंज 115Km तक है। वहीं, 7 सेकेंड के अंदर ये 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर कर दी है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bgauss.com से बुक कर सकते हैं।
कीमत: बीगौस ने BG D15 सीरीज के दो D15 और D15 प्रो लॉन्च किए हैं। D15 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए और D15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपए है। बीगौस ग्राहकों को लाइफटाइम सपोर्ट भी देगी। वहीं, स्पेशल एनुअल मेंटेनेंस सपोर्ट, मोबाइल एप सपोर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस और ग्राहकों को पिक एंड ड्रॉप का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें पूरी तरह वाटरप्रूफ, IP67 रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी है। ये गर्मी और धूल में खराब नहीं होती।
रेंज: बीगौस BG D15 में 3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी है। इसमें दो राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलते हैं। ईको मोड में यह 115Km की रेंज देता है। जबकि स्पोर्ट्स मोड में इसकी रेंज कम हो जाता है। हालांकि, स्कूटर का पावर बढ़ जाता है। ये महज 7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पड़ सकता है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि स्कूटर की बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स: BG D15 अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का पहला ऐसा स्कूटर है, जिसमें लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन के जरिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट हो सकते हैं। इसमें रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।