जीरा बना किसानों के लिए हीरा, मेड़ता मंडी में पहली बार भाव 28 हजार के पार पहुंचा

0
212

नागौर। मेड़ता के किसानों के लिए जीरा इन दिनों हीरा बना हुआ है। क्योंकि अमूमन इन दिनों 17-18 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहने वाले जीरे के अधिकतम भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 28 हजार रुपए तक पहुंच गए है। मेड़ता मंडी ने तो अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन शाम होते-होते यहां जीरा 28800 रुपए प्रति क्विंटल में बिका है। इससे पहले मंडी इतिहास में कभी जीरे में इतनी तेजी नहीं देखी गई है। जीरे में पिछले 10 दिन में रिकॉर्ड 3800 रुपए की तेजी आई है।

प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के भावों में तेजी की वजह से यहां जीरे की लगभग ऑफ सीजन के इन दिनों में रोजाना करीब एक हजार बोरी तक जीरे की आवक हो रही है। पिछले 10 दिनों ने मेड़ता मंडी के जीरा व्यापारियों और किसानों की किस्मत ही बदल दी है। इसे इस बात से समझ सकते हैं कि 10 दिसंबर के बाद से अब तक जीरे में 3800 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया है।

इसका नतीजा यह रहा कि जीरे की आवक के लिहाज के ऑफ सीजन में भी मेड़ता कृषि उपज मंडी में 10 दिनों में करीब 9 हजार बोरी जीरे की आवक हो गई। जीरे की डिमांड की वजह से व्यापारियों को भी आगे बाजार में अच्छे भाव मिल रहे हैं और इसी वजह से व्यापारी वर्ग जीरे की बोली भी दिल खोलकर ऊंचे भावों में लगा रहे हैं, जिससे व्यापारी और किसान दोनों के चेहरे खिले हुए है।

25000 से 28800 रुपए तक पहुंचा जीरा
10 दिसंबर को जीरे के अधिकतम भाव 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे, जो इस शनिवार यानी 17 दिसंबर को 28 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए और व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन सोमवार शाम तक यह भाव 28800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। इससे पहले मंडी में जीरे के भावों में इतने कम दिनों में इतनी अधिक तेजी कभी नहीं आई थी।

पिछले 10 दिनों में जीरे के भावों में कैसे आया उछाल तारीख – भाव (प्रति क्विंटल में) 10 दिसंबर – 25176 12 दिसंबर – 26700 13 दिसंबर – 27300 14 दिसंबर – 28000 15 दिसंबर – 28500 16 दिसंबर – 28000 17 दिसंबर – 28000 19 दिसंबर – 28800

लगातार 800 से 1000 बोरी की हो रही आवक
वैसे देखा जाए तो मंडी में अभी नया जीरा नहीं आया है। यह पिछले साल का जीरा आ रहा है। मंडी में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 800 से 1000 बोरी जीरे की आवक हो रही है। ऑफ सीजन में भी इतनी आवक की वजह जीरे के भावों में उछाल को ही माना जा रहा है। कुछ किसान तो ऐसे भी है जो अभी और भाव बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।

मंडियों में इस तरह रहे जीरे के भाव
मंडी भाव (क्विंटल में)
मेड़ता – 28800
ऊंझा-गुजरात – 29000
जोधपुर – 28511
नागौर – 28000
बिलाड़ा – 26700

31 हजार बिक सकता है जीरा
जीरे के भावों में उतार-चढ़ाव के बीच आगामी दिनों में इसके भाव 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। मंडी व्यापारी रामअवतार चितलांगिया ने बताया कि वर्तमान बाजार के माहौल को देखते हुए आगामी दिनों में आने वाले नए जीरे के भाव 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है।

इस वजह से जीरे में जारी है उछाल
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां हुई भी है वहां इसका उत्पादन काफी कम है। यूरोपीय कंट्रीज में भी जीरे की डिमांड बनी हुई है। ऐसे में भारतीय और विदेशी बाजार दोनों में जीरे की बढ़ी डिमांड और नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) में तेजी की वजह से जीरे के भावों में उछाल का दौर जारी है।