सेंसेक्स 630 अंक लुढ़क कर 61,200 से नीचे और निफ्टी 18,224 पर

0
207

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ। शुरुआती सेशन में सेंसेक्स में लगभग 285 अंकों की जबकि निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 630.34 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 61,175.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 196.85 अंक यानी 1.07% फिसलकर 18,223.60 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉबर और एनबीसीसी के शेयर 3% की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में लाल निशान पर कारोबार शुरू हुआ।

भारतीय बाजार पर दबाव
अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। हफ्ते के पहले दिन डाऊ जोंस 163 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक कंपनियों के शेयरों पर ब्याज दरों से संबंधित फेड के फैसले का नकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान मेटा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए हैं। टेक आधारित इंडेक्स नैस्डेक में 1.49 फीसदी और S&P 500 में 0.90 फीसदी की कमजोरी आई हे। एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 0.20 फीसदी की तेजी और कोरिया के KOSPI में 0.45 फीसदी की कमजोरी है। SGX Nifty में इस समय 45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजार में सुस्ती का इशारा कर रहा है। इससे पहले हफ्ते के पहले दिन घरेलू बेंचमार्क सेंसेक्स में 468 अंकों की तेजी रही थी।

डाबर के शेयरों की ब्लॉक डील
डाबर के 1.9 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। 1.06 फीसदी हिस्सेदारी की बिकवाली की गई है। यह डील 571 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुआ है। इनका मूल्य 1079 करोड़ रुपए है। इस डील के बाद डाबर के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 571 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।