अजमेर। Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट (Rajasthan Board Exam 2023 Date Sheet) जारी कर देगा।
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर पाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई की तरह राजस्थान बोर्ड की परीक्षा (RBSE 10th, 12th Exam 2023) भी फरवरी के मध्य में शुरू हो जाएगी। हालांकि बोर्ड की तरफ से डेटशीट पर अभी अपडेट आना बाकी है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।
ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक
- डेट शीट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर राजस्थान बोर्ड के 10वीं, 12वीं डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- अब डेटशीट तो चेक कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा (RBSE Rajasthan Board Exam 2023) में करीब 20 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार भी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। जहां 2022 में बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक हुई थीं वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं (Rajasthan Board 12th Exam 2023) 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।