सेंसेक्स 82 अंक फिसल कर 61,717 पर और निफ्टी 18,400 से नीचे

0
160

मुंबई। आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मंदी की आशंका का बाजार पर दबाव दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 81.75 अंकों की गिरावट के साथ 61,717.28 अंकों पर जबकि निफ्टी 33.30 अंक फिसलकर 18,381.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.43% जबकि निफ्टी में 0.44% की गिरावट दिख रही है।

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 62,534 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 95 अंक फिसलकर 18,319 पर और बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला। इससे पहले फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा और डाऊ जोंस गुरुवार को 764 अंक (2.25%) टूटकर बंद हुआ।

इन कंपनियों के शेयरों में दिख रही गिरावट: आज सेंसेक्स से डॉ रेड्डी बाहर निकल रहा है। कंपनी के शेयरों में 1.78 फीसदी की गिरावट दिख रही है। इसके अलावा इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही है।

डीजल और एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स घटाया: सरकार ने डीजल व एटीएफ (Air Turbine Fuel) पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर कर मौजूदा 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। एटीएफ पर टैक्स 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स

कंपनीप्राइसबदलाव% बदलाववॉल्यूम
RIL2,608.0529.71.15%1,557.78
L&T2,198.3520.80.96%560.49
Power Grid217.551.20.55%962.55
Eicher Motors3,321.0017.50.53%130.27
Nestle India19,804.6566.80.34%6.49
HUL2,671.408.150.31%138.77
Cipla1,104.302.50.23%131.74

निफ्टी के टॉप लूजर्स

कंपनीप्राइसबदलाव% बदलाववॉल्यूम
Asian Paints3,096.25-34.35-1.10%166.33
M&M1,273.05-13.9-1.08%208.36
ITC335.3-3.55-1.05%1,277.72
TCS3,270.60-34.5-1.04%315.15
Wipro391.2-4-1.01%1,267.19
BPCL345.75-3.4-0.97%977.79
Bajaj Auto3,584.25-35.05-0.97%27.63