अंतरराष्ट्रीय योग संगठन ने कोटा के मनीष जैन को बनाया योग एंबेसडर

0
156

कोटा। योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समर्पित व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय योग संगठन द्वारा देशभर के विभिन्न एंबेसडर बना कर योग का प्रचार प्रसार किया जाता है। योग सर्टिफाइड बोर्ड आयुष मंत्रालय द्वारा अधिकृत योग शिक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता मनीष जैन ने कोटा को गौरांवित करते हुए योग एम्बेसडर की उपलब्धि प्राप्त की है।

कोटा शहर में योग शिक्षक के रूप में उन्होंने काबिले तारिफ कार्य करते हुए 15 अगस्त से जिला प्रशासन से स्वायत शासन मंत्री से सम्मान पत्र भी प्राप्त किया था। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर त्रिदिवसीय योग शिविर लगाकर हजारों लोगों को लाभांवित किया था।

इसी के साथ वह नियमित ऑफ़ लाइन व ऑनलाइन योग कक्षाएं भी आयोजित करते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग संगठन दुनिया भर में सभी योग प्रेमियों, योग पेशेवरों और योग के प्रति उत्साही लोगों के लिए योग शिक्षा प्रदान करता है। इंटरनेशनल योग ऑर्गेनाइजेशन (IYO) भारत योग पंजीकरण बोर्ड (भारत सरकार के विभाग के तहत) यूएनओ द्वारा एक पंजीकृत संबद्धता निकाय है। आईवाईओ यूएनओ से पंजीकृत है। अतः अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक का प्रमाणपत्र 195 देशों में मान्य है।