निवेश: बीकाजी फूड्स का शेयर 7 प्रतिशत उछल कर 321 रुपये पर लिस्ट

0
148

मुंबई। बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods IPO) कंपनी बीएसई (BSE) में 7.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 321.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। यानी जिस किसी निवेशक ने बीकाजी के आईपीओ (Bikaji IPO Listing) पद दांव लगाया होगा वह अभी फायदे में होगा। बता दें, इससे पहले प्री-ओपनिंग (Pre-Opening Session) सेशन में गिरावट के बाद कंपनी ने शानदार वापसी की थी।

बीकाजी के आईपीओ का प्री-ओपनिंग सेशन के शुरुआती दौर में काफी बुरा हाल था। कंपनी के शेयर प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 13 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। लेकिन फिर उसके बाद कंपनी शानदार वापसी करने में सफल रही है। और फिर 6 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड करने लगा।

बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) का आईपीओ 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। करीब 881 करोड़ रुपये के बीकाजी फूड्स के आईपीओ में 20636790 शेयर ऑफर पर थे, जिस पर 550400900 शेयरों की बिड्स मिली है। बीकाजी फूड्स के आईपीओ में QIB का कोटा 80.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 7.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बीकाजी फूड्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज यानी 16 नवंबर 2022 को लिस्ट हो रहे हैं।

बता दें, बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। ग्रोथ की बात करें तो इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रो करने वाली कंपनी है।