मुनाफावसूली से सेंसेक्स मामूली टूटकर 61,900 से नीचे और निफ़्टी भी गिरा

0
114

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Equity Market) में बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुआ। सेंसेक्स 164 अंकों की गिरावट के साथ 61708 अंकों के लेवल पर तो निफ्टी पांच अंकों की गिरावट के साथ 18398 अंकों के लेवल पर खुला।

बैंक निफ्टी सपाट ढंग से 42371 अंकों पर जबकि मिडकैप इंडेक्स 50 अंकों के उछाल के साथ 31454 अंकों पर खुला। बुधवार के कारोबारी सेशन में रेलटेल के शेयरों में चार प्रतिशत का उछाल आया जबकि पीबी फिनटेक के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी रही। फ़िलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स मुनाफावसूली से 4.62 अंक टूटकर 61,868.37 और निफ़्टी 1.40 अंक फिसल कर 18,402.00 पर कारोबार कर।

शुरुआती सेशन में अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डी, मारुति, टाइटन और सनफार्मा के शेयरों में भी तेजी दिख रही है। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट है। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ऑटो, मीडिया, फार्मा पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

रुपया 46 पैसे गिरकर 81.37 पर खुला
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे गिरकर 81.37 पर आ गया।