दिल्ली सर्राफा/ सोना 53 हजार के पार, चांदी के भाव भी उछले

0
221

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 294 रुपये बढ़कर 53,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।दूसरी तरफ चांदी भी 366 रुपये चढ़कर 63,148 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.14 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विजय रजनी ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमत लगभग तीन माह के उच्च स्तर के आसपास मंडरा रहा है। सरकारी बॉन्ड में निवेश से अधिक लाभ प्राप्ति के कारण सर्राफा की ओर निवेश प्रभावित हुआ जिससे बहुमूल्य धातु की कीमतें इस साल प्रभावित हुईं।’’