कोटा-बूंदी के लिए यूरिया की रैक रवाना, लोक सभा अध्यक्ष बिरला की बैठक का असर

0
138

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी समेत सम्पूर्ण राजस्थान में यूरिया की किल्लत को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मंगलवार को ली गई बैठक का असर कुछ ही देर बाद दिखाई दिया। इफ्को से यूरिया लेकर मंगलवार देर रात एक-एक कोटा और बूंदी के लिए रवाना हुए।

बिरला ने संसदीय क्षेत्र के किसानों को आश्वस्त किया है कि वे यूरिया की कमी नहीं आने देंगे। दोनों जिलों में यूरिया की आपूर्ति निर्बाध जारी रहे, इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनकी कोशिशों से कोटा के लिए 2600 मेट्रिक टन और बूंदी के 3000 मेट्रिक टन यूरिया मंगलवार देर रात रवाना हुआ।

इन दोनों रैक के बुधवार देर रात या गुरूवार सुबह तक कोटा और बूंदी पहुंचने की संभावना है। इन रैक के आने के बाद इनको वितरण की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उधर, यूरिया लेकर कुछ और रैक के भी जल्द रवाना होने की संभावना है।