आयोजन समिति ने अन्नकूट के सफल आयोजन को लेकर सीएडी ग्राउंड का लिया जायजा
कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। देश में वैश्य समाज का ये सबसे बड़ा अन्नकूट है, जहां हजारों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहेंगे।अन्नकूट में वैश्य समाज के सभी घटकों का महासंगम होगा। जब सब घटक एक जाजम पर होंगे तो सामाजिक समरसता दिखाई देगी।
अन्नकूट महोत्सव को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय, मुख्य संयोजक राकेश जैन, स्वागत अध्यक्ष सुशील मोदी, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन सहित कई पदाधिकारियों ने शनिवार को अन्नकूट स्थल सीएडी ग्राउंड का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत भोजन व्यवस्था माकूल रहे इसको लेकर अलग से समिति का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके साथ ही भोजन शाला, मंच, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, प्रदर्शनी को लेकर भी स्थान चिन्हित किए गए हैं।
वैश्य महासंगम अन्नकूट महोत्सव 2022 को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर समाज के हर घटक के साथ हर वर्ग को शामिल किया जा रहा है। ऐसी प्रबल उम्मीद जताई जा रही है कि वैश्य समाज के अन्नकूट में सामाजिक समरसता का महासंगम दिखाई देगा।
एक ही जाजम पर रहेंगे सभी घटक
भोजन समिति के संयोजक राम विलास जैन ने बताया कि अन्नकूट में समाज का आखिरी तबका भी शामिल हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी युवा वर्ग को सौंपी गई है। पूरा समाज व सभी वर्ग एक ही जाजम पर नजर आएंगे।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, युवा महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, सीए वैभव सिंघल, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन, कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रेणु अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मेड़तवाल, उपाध्यक्ष द्वारका लाल खंडेलवाल, युवा कार्यकर्ता अंकित पोरवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, महामंत्री लवी विजय, कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।