वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत से सेंसेक्स 194 अंक बढ़ कर 59,738 पर

0
169

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में उछाल दर्ज किया गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 415.98 अंक चढ़कर 59,959.94 पर पहुंच गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी भी 127.55 अंक बढ़कर 17,783.90 पर था। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 194.98 अंक बढ़ कर 59,738.94 और निफ़्टी 63.15 अंक सुधर कर 17,719.50 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के शेयर में टाइटन, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से लाभ में है। दूसरी तरफ मारुति, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट हुई।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में थे।
वहीं, बुधवार को ‘दिवाली बालीप्रतिपदा’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।