दीपोत्सव पर दिव्यांग, जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों को वितरित किए वस्त्र और खिलौने

0
160

कोटा। तलवंडी जाट समाज के पास समर्पण सेवा समिति द्वारा संचालित भलाई की दीवार पर दीपोत्सव के पावन पर्व पर रविवार को निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की गृह लक्ष्मियों एवम दिव्यांग तथा मजदूर वर्ग की महिलाओं को साड़ी, बर्तन और बच्चों को वस्त्र- खिलोने वितरित कर रोशनी पर्व पर खुशिया बांटी तो उमंग उल्लास से उनके चेहरे खिल उठे।

समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सबदरा ने बताया कि इस सेवा कार्य में पार्षद योगेश आहुवालिया ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरीत की और समिति के राजेंद्र अरलिया, विष्णु खंडेलवाल, राकेश माहेश्वरी, मनीष गुप्ता, सौरभ जैन, अतुल नाटानी, लोकेश जैन, ओपी मित्तल, आशीष मित्तल, हनी वर्मा ने दिव्यांग महिलाओं को बर्तन, साड़ियां एवं बच्चों को वस्त्र एवं खिलौने वितरित कर सहयोग किया।

समिति के प्रवक्ता यतींद्र जैन ने बताया कि भलाई की दीवार टीम का यही उद्देश्य रहता है कि जरूरतमंद एवं निर्धन वर्ग के चेहरों पर भी त्योहारों की खुशियां हमेशा बनी रहे, तो ही सार्थक दीवाली होगी।