नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसइ सेंसेक्स में 390 अंक गिरकर 57,235 अंक पर और निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,014 अंक पर बंद हुआ। आज पूरे कारोबारी सत्र में गिरावट हावी रही और सत्र के समाप्त होने तक ये दबाव बना रहा।
निफ्टी इंडेक्स में फार्मा, मेटल, मीडिया को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट आईटी, सरकारी बैंक, निजी बैंक, इंफ्रा, फिन सर्विस इंडेक्स में हुई।
टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी पैक में एचसीएल टेक, सन फार्मा, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, ग्रासिम, आयशर मोटर्स, हिंडालको और डॉ रेड्डी लैब्स, रिलायंस, टीसीएस बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। विप्रो, अडानी पोर्ट, एसबीआई, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक का नाम गिरने वाले शेयरों में शामिल था।
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, सनफार्मा, डॉ रेड्डी लैब्स, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी का नाम गिरने वाले शेयरों में शामिल था। विप्रो, एसबीआई, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफडी बैंक गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।