ग्राहकी निकलने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 50 रुपये तेज रहे

0
275

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 3200 बोरी की रही। ग्राहकी निकलने से धनिया के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में धनिये की आवक 3200 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो नीलामी के अंत मे 50 रुपये की मजबूती पर बन्द हुए।

पिछले आठ से दस दिनों से अच्छे ईगल माल के साथ मिडियम क्वालिटी के माल में भी लेवाली बनी हुई है। साथ ही कुछ नये लेवाल भी धनिये में बनते नजर आए हैं। जिसके चलते मंडी में भावों में 500 से 600 रुपये तक का सुधार बना है। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 9750 से 10100 रुपये, ईगल 10200 से 10550 रुपये। स्कूटर 10700 से 11000 रुपये, रंगदार 11500 से 12500 रुपये, पुराना 9400 से 10400 रुपये प्रति क्विंटल।