नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले मंगलवार को भी इसकी कीमत में गिरावट आई थी। कच्चा तेल अभी फरवरी के बाद अपने न्यूनतम स्तर पर है।
लेकिन देश में पिछले पांच महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमत (petrol-diesel price today) में कोई बदलाव नहीं आया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अप्रैल के बाद से इसमें बदलाव नहीं किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई है लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का कहना है कि उन्हें अब भी डीजल पर नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसकी वजह है कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तेल आयात करता है।