Stock Market News: इन छोटे शेयरों में लगा अपर सर्किट

0
234

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर निफ्टी 0.47 फीसदी या 82.90 अंक की उछाल के साथ 17,624.45 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय सेंसेक्स 0.53 फीसदी या 315 अंक की उछाल के साथ 59,123 पर ट्रेड करता दिखा।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.80 फीसदी की तेजी दिखी। इसमें Fermenta Biotech और Dish TV India के शेयर टॉप पर थे। इन दोनों ही शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इनमें प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिला है।

एक फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बीएसई मेटल्स और बीएसई टेलिकॉम सबसे अधिक तेजी वाले सेक्टर थे। बीएसई ऑयल और गैस को छोड़कर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। रूस ने यूरोप के लिए एक बड़ी गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया है।

सेंसेक्स पर कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी लिमिटेड टॉप पर थे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नेस्ले और विप्रो में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महंगाई का पीक आ चुका है और अब इसमें आने वाले महीनों में गिरावट आएगी। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, भारत साल 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर चल रहा है।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही इन शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। निवेशक इन शेयरों पर नजर बनाए रख सकते हैं।