सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी की शेयर मार्केट में एंट्री, IPO 262 रुपये पर सूचीबद्ध

0
310

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology listing) ने आज शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 42 रुपये यानी 19.09 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 262 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 220 रुपये था। ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम लगातार बढ़ रहा था। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि लिस्टिंग पर निवेशकों को फायदा होगा।

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 अगस्त को खुला था। इसे कुल 32.61 गुना बोलियां मिली थीं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 840 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,85,63,816 शेयरों की पेशकश पर 93,14,84,536 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को इसे 87.56 गुना बोलियां मिली थीं जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में यह 17.50 सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में इसे 5.53 गुना बोलियां मिली थीं।

बढ़ रहा था ग्रे मार्केट प्रीमियम: आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और 33,69,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ से पहले सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी इससे जुटाई गई राशि का इस्तेमाल विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और कारोबार के विस्तार के लिए करेगी।

इस कंपनी के प्रमोटर संदीप टंडन और जसबीर सिंह गुजराल हैं। सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी फोकस्ड इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के बिजनस में है और इसे खासतौर से प्रीसिशन मैन्युफैक्चरिंग में महारत हासिल है।