सेंसेक्स 179 अंक गिर कर 58,900 से नीचे और निफ्टी 17,529 पर

0
126

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय बाजार सपाट खुले। सेंसेक्स फिलहाल 179.26 अंकों की गिरावट के साथ 58,852.04 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 48.10 अंक फिसल कर 17,529.40 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर लौटने में सफल रहे। बाजार में एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है।

बुधवार के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी फिलहाल टॉप गेनर है जबकि भारती एयरटेल टॉप लूजर है। इससे पहले मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में नकद में 563 करोड़ रुपये की खरीदारी की वहीं घरेलू निवेशकों ने नकद में 215 करोड़ रुपये की बिकवाली की।