नई दिल्ली। फेरारी कम्पनी अपनी अपकमिंग कार 296 GTB को 26 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। आइये इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं-
कीमत: प्लग-इन हाइब्रिड स्पोर्ट्सकार की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है। ऑटो एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इसकी कीमतें F8 Tributo के आस-पास रहेगी। कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर 296 GTB की प्रतीक्षा अवधि 8-18 महीनों के बीच हो सकती है।
फेरारी का कहना है कि इसने अपने 1963 250 एलएम से डिजाइन प्रेरणा ली है जिसे बी-पिलर, रियर हंच और कम्म टेल पर देखा जा सकता है। रैपराउंड विंडस्क्रीन जापानी बाजार के J50 और एकमात्र P80/C से इंस्पायर्ड है।
इंजन : फेरारी के इस सुपरकार में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन लगा हुआ है। यह लग्जरी कार 741Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फेरारी का दावा है कि 296 GTB लग्जरी कार मात्र 2.9 सेकेंड में 0-100 की तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
डिजाइन: फेरारी 296 GTB में SF90 स्ट्रैडेल फ्लैगशिप के समान एक टेक-लेटेड केबिन डिज़ाइन किया गया है। केबिन के अंदर इस गाड़ी में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो इस अपने सेगमेंट में और भी लग्जरी बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स से लैस इस गाड़ी में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए जो इस गाड़ी को काफी खास बनाता है।