मुंबई। वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स सुबह 9:58 बजे 112.53 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 55,794.48 के स्तर पर और निफ़्टी 41.65 अंक बढ़कर 16,646.90 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में भी लगभग लगभग 85 से 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 16695 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई है।
इस दौरान डाओ जोंस 150 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है, जबकि Nasdaq में 1.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। SGX Nifty भी हरियाली के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार को FIIs ने नकद में 1799 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
DIIs ने गुरुवार को नकद में 312 करोड़ रुपए की बिकवाली की। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू एनर्जी में छह प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।