कोटा। CA Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा मई 2022 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। इसमें कोटा के अगम अग्रवाल ने 31वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल की है। अगम अग्रवाल ने प्रथम और द्वितीय समूह में मिलाकर 800 में से 562 नंबर प्राप्त किये।
अगम अग्रवाल के पिता आकाश अग्रवाल कंपनी सचिव की प्रैक्टिस में हैं और अभी कोटा चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स के सेक्रेटरी हैं। वह कोटा चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स और कोटा चैप्टर ऑफ कंपनी सेक्रेटरी के चेयरमैन भी रहे हैं।अगम अग्रवाल की माँ माया अग्रवाल सीए की प्रैक्टिस में है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए मई, 2022 सत्र की परीक्षा के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। मई,2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की अंतिम परीक्षा में 1,18,771 छात्रों ने प्रवेश लिया था।
ये हैं टॉपर्स
- मीत अनिल शाह मुंबई- 642 नंबर
- अक्षत गोयल जयपुर 639 नंबर
- सृष्टि सूरत 611 नंबर