टाटा मोटर्स की Nexon EV Prime कार लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
261

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स कम्पनी ने मंगलवार रात को नेक्सॉन ईवी प्राइम (Nexon EV Prime) को 14.99 लाख रुपये से 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इसमें मल्टी-मोड रीजेन, क्रूज़ कंट्रोल, इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS), स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है। इसमें हाई पर्फोरमेंस वाली 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

ऐप कनेक्टेड फीचर्स: कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, इस गाड़ी में 35 मोबाइल ऐप-आधारित कनेक्टेड फीचर्स भी है, जिसमें रिमोट कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग से लेकर ड्राइविंग बिहेवियर एनालिटिक्स, नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।

वेंटिलेटिड फ्रंट सीट: टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी मैक्स वेंटिलेटिड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आती है, जिसकी कीमत 18.34 रुपये से 19.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ट्रिम्स की अन्य फीचर्स में ऑटो व्हीकल होल्ड,डिस्क ब्रेक, वायरलेस चार्जर आदि भी शामिल हैं।