नई दिल्ली। गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये सस्ता किया गया है।
डीजल-पेट्रोल की नई दरें मंगलवार मध्यरात्रि से लागू होंगी। बता दें कि इससे पहले गुजरात ने भी फ्यूल पर लगने वाले वैट में 4 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद वहां पेट्रोल की कीमतों में 2.93 रुपये और डीजल की कीमत में 2.72 रुपये की कमी आई।
गौरतलब है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम कर ली थी। केंद्र ने राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि वे वैट में कमी करें ताकि जनता को इसका फायदा हो।
इसके बाद महाराष्ट्र ने भी वैट कम करने को लेकर विचार करने को कहा था। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगनतीवार ने कहा था कि सरकार इस बारे में मंगलवार को ऐलान कर सकती है।