किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में एलन के 9 विद्यार्थी टॉप 10 में

0
447

कोटा। देश के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं शोध के क्षेत्र में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने उद्देश्य से भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आईआईएससी बैंगलुरु द्वारा आयोजित की जाने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana) सेशन 2021-22 (session 2021-22) का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि कक्षा 11 (एसए वर्ग) व 12 (एसएक्स वर्ग) से टॉप-10 में 9 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें एलन के क्लासरूम स्टूडेंट समर्थ भाग्येश पटेल व अदिति सिंह ने एसए वर्ग (कक्षा 11) में ऑल इंडिया रैंक 1 व 2 एवं जिष्णु गुंडु ने एआईआर 9 प्राप्त की। इसी प्रकार एसबी वर्ग में सैयुदिति राउत (Sayuditi Raut) ने एआईआर 3, कक्षा 12 एसएक्स वर्ग में दिव्यांशु मालू ने एआईआर 5, तेजस शर्मा ने एआईआर 7, अभिजीत आनंद व अक्षड राजेन्द्र म्हास्के ने एआईआर 9 और ध्रुव आलोप शाह ने एआईआर 10 प्राप्त की है।

माहेश्वरी ने बताया कि हर वर्ष यह परीक्षा दो चरणों में होती है। लिखित एप्टीट्यूड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार होते हैं और दोनों परीक्षा के संयुक्त परिणाम के आधार पर फैलोशिप दी जाती है। इस वर्ष कोविड को देखते हुए केवल एप्टीट्यूड परीक्षा के आधार पर ही परिणाम जारी किया गया है। यह परीक्षा 31 जनवरी को हुई।

फैलोशिप के तहत स्नातक (यूजी) के तीन वर्षों के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह तथा 20 हजार रुपए कंटीजेंसी राशि दी जाती है। इसी तरह स्नातकोत्तर (पीजी) के दो वर्षों के लिए 7 हजार रुपए प्रतिमाह तथा 28 हजार रुपए कंटीजेंसी राशि दी जाती है। प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम 5 वर्ष या प्री-पीएचडी परीक्षा तक फैलोशिप दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थी को बीएससी, बीएस, बीस्टेटिक्स, बीएसी मैथ्स, इंटीग्रेटेड एमएससी अथवा एमएस में प्रवेश लेना होता है।

परीक्षा के स्तर
एसएः केवीपीवाय परीक्षा तीन आधार पर ली जाती है। कक्षा 11 के आधार पर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को एसए वर्ग में शामिल किया जाता है। इसके लिए सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए कक्षा 10 में 75 प्रतिशत तथा एससी-एसटी-पीडब्ल्यूडी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 65 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी है।

एसएक्सः इसी तरह कक्षा 12 के आधार पर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को एसएक्स वर्ग में शामिल किया जाता है। इसके लिए सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए कक्षा 10 में 75 प्रतिशत तथा एससी-एसटी-पीडब्ल्यूडी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 65 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी है। इसके साथ ही कक्षा 12 में भी सामान्य श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत तथा एससी-एसटी-पीडब्ल्यूडी के लिए 50 प्रतिशत प्राप्तांक होना जरूरी है।

रिलायबल के 16 स्टूडेंट्स को केवीपीवाई फैलोशिप
केवीपीवाई के परिणामों में रिलायबल इंस्टीट्यूट ने श्रेष्ठता साबित की है। सस्था के मयंक मोटवानी ने एसएक्स स्ट्रीम (कक्षा 12) में आल इंडिया रैंक-6 तथा पुरषोत्तम शर्मा ने रैक-54 प्राप्त की। इसके साथ ही रोहन गर्ग ने एसए स्ट्रीम (कक्षा-11) में आल इंडिया रैक-20 प्राप्त की है। रिलायबल इंस्टीट्यूट से केवीपीवाई फैलोशिप के लिए 16 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। इसमें 9 स्टूडेंट्स एसएक्स स्ट्रीम में तथा 7 स्टूडेंट्स एसए स्ट्रीम के शामिल है।