नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 133 रुपये लुढ़क कर 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 50,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 664 रुपये की गिरावट के साथ 59,781 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 60,445 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कोमेक्स गोल्ड की कीमतों में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 133 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,833 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.24 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
चांदी वायदा के भाव: गुरुवार को चांदी वायदा 453 रुपये की गिरावट के साथ 60,195 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने अपने दांव कम किए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का जुलाई डिलीवरी का अनुबंध 453 रुपये या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,195 रुपये प्रति किलोग्राम पर 10,350 लॉट के कारोबार में रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 21.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा के भाव: बोली लगाने वाले सटोरियों के अपने कारोबार के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 50,802 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 102 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया, जिसमें 12,327 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 1,836.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।