नई दिल्ली। भारतीय टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने XPulse 200 4V मोटरसाइकिल, डैश 110 और डैश 125 स्कूटर तुर्की में लॉन्च किए है। टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी ने 2014 में तुर्की में ऑपरेशन शुरू किया था और पूरे देश में 100 टचप्वाइंट स्थापित किए है।
XPulse 200 4V में 200cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 18.4 bhp और 17.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। XPulse में LED हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS मिलता है। इसमें 21-इंच फ्रंट और 19-इंच रियर व्हील, 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और एक एल्यूमीनियम स्किड प्लेट दी गई है।
डैश स्कूटर में 110 सीसी इंजन है जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि डैश 125 में एक बड़ा इंजन मिलता है जो 9 बीएचपी और 10.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों स्कूटर में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
डैश स्कूटरों में एलईडी हेडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल जो कॉल और मैसेज दिखाता है। इसके अलावा इसमें फ्यूल इंडिकेटर और एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है।