नई दिल्ली। चीन की टेलीकॉम कम्पनी ने इस हफ्ते U-Magic 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दरअसल, इसे एक किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो एंट्री-लेवल मार्केट में 5G कनेक्टिविटी और हाई बैटरी एंड्यूरेंस प्रदान कर सकता है।
स्पेसिफिकेशन: U-Magic 50 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के एंट्री-लेवल स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट से लैस है, जिसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है। फोन 22.5W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
स्क्रीन की बात करें तो U-Magic 50 5G स्मार्टफोन 6.5-इंच की ओसड्रॉप नॉच LCD डिस्प्ले से लैस है जो 20:9 के स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो और 89.3% के हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 60Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिवाइस के रिजॉल्यूशन की घोषणा नहीं की गई है।
U-Magic 50 5G डिवाइस के ऊपर और नीचे डुअल स्टीरियो स्पीकर के एक सेट से भी लैस है। चाइना टेलीकॉम का दावा है कि यह 86dB तक का लाउड ऑडियो डिलीवर कर सकता है और सराउंड साउंड 9.1 के साथ जोड़ा जा सकता है।
कैमरे के लिहाज से, डिवाइस में केवल 13MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। डिवाइस एनएफसी का सपोर्ट नहीं करता है, फोन यूएसबी-सी के माध्यम से चार्ज होता है और इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक है। फोन का डाइमेंशन 163.9×75.9×8.95 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।
कीमत: चाइना टेलीकॉम U-Magic 50 5G आधिकारिक तौर पर 15 जून को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और केवल एकमात्र मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा। चीन में फोन की कीमत 1499 RMB (224 USD) यानी लगभग 17,500 रुपये है। इसे 3 कलर ऑप्शन -मैट ब्लू, मैट सिल्वर और ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।