राजस्थान बोर्ड की 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट घोषित, 96.33 प्रतिशत छात्र पास हुए

0
204

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल आर्टस में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी किया। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.44 है। रेग्यूलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 96.59 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 40.59 प्रतिशत रहा।

परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। 12वीं आर्टस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 444 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 6 लाख 40 हजार 239 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। 6 लाख 16 हजार 745 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 3 लाख 39 हजार 474 ने फर्स्ट डिविजन, 2 लाख 42 हजार 582 सेकेंड डिविजन, 34 हजार 654 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या 35 रही।

पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, 2018 में 88.92 प्रतिशत, 2017 में 89.05 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना। पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए।

पिछले साल एग्जाम नहीं हुए और फार्मूले से रिजल्ट तैयार किया गया। कक्षा 12वीं के छात्रों के अंक निर्धारण फॉर्मूला में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रखा गया। कक्षा 11 में मिले अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत था। कक्षा 12 का अंक भार 20 प्रतिशत रखा। इसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया। सत्रांक का अंक भार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहा।

1 जून को जारी किया साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट 1 जून को जारी किया। साइंस में 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी है।