महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई और बढ़ा सकता है रेपो दर

0
156

नई दिल्ली। आरबीआई द्वारा महंगाई पर काबू पाने की कोशिशों का असर दालों और तेल पर दिखा है। लेकिन टमाटर और आलू की बढ़ती कीमतें इस पर पानी फेर सकती हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक महीने में टमाटर 31.64 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 52.32 रुपये किलो पर पहुंच गया है।

इसमें 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। आलू का भाव 20.93 से बढ़कर 24.12 रुपये किलो हो गया है। इसमें 17 फीसदी की बढ़त देखी गई है। आरबीआई ने 4 मई को रेपो दर में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था और अनुमान है कि यह 8 जून को भी दरों को बढ़ा सकता है।

खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा है कि दक्षिण भारत में टमाटर की कीमतें दो हफ्तों में स्थिर हो जाएंगी। देश में कुछ हिस्सों में टमाटर 50 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टमाटर का भाव स्थिर है और जिन हिस्सों में इसकी कीमतें बढ़ी हैं, वहां बारिश होने की वजह से फसलें प्रभावित हुई हैं।