2022 टाइगर 1200 मोटरसाइकिल लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
332

नई दिल्ली। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया कम्पनी ने मंगलवार को 2022 टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है। एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को लेस्टेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

अब लॉन्च होने के बाद 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 की टक्कर हाई-एंड स्पेस में बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 और होंडा अफ्रीका ट्विन से होगी। अपडेटेड मोटरसाइकिल जीटी प्रो, जीटी एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर वेरिएंट के साथ आती है और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए है।

कीमत: 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 को 4 वेरिएंट ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसमें जीटी प्रो की कीमत 19.19 लाख रुपए, रैली प्रो सी 20.19 लाख रुपए, जीटी एक्सप्लोरर की 20.69 लाख रुपए और रैली एक्सप्लोरर वेरिएंट की 21.69 लाख है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया है।

इंजन:इसमें 1196 सीसी, इन-लाइन, तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,750 आरपीएम पर 148 बीएचपी का टॉप पावर आउटपुट और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स:नई टाइगर 1200 में सात इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जिसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। प्रो वेरिएंट में 20 लीटर की फ्यूल क्षमता और एक्सप्लोरर वेरिएंट में 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी यात्रा के दौरान काफी अच्छा साबित होगा।