स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी नए एडिशन के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
427

नई दिल्ली। Skoda Kushaq Monte Carlo: स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी को आज नए एडिशन के साथ भारत में लॉन्च किया है । Skoda Kushaq Monte Carlo नाम से यह Kushaq के टॉप स्पेक स्टाइल वैरिएंट पर आधारित है। यह कुछ ब्लैक-आउट बाहरी कॉस्मेटिक परिवर्तनों और इसे अलग करने के लिए एक्सटीरियर अपडेट के साथ आती है। कंपनी ने इस कार को 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

Kushaq Monte Carlo को एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट मिलता है, जो स्टैण्डर्ड कार के सभी क्रोम और सिल्वर एलिमेंट्स को रिप्लेस करता है। ग्रिल, विंग मिरर, रूफ रेल, गेट के हैंडल और बम्पर इंसर्ट ब्लैक कलर में समाप्त होते हैं और इसी तरह आगे और पीछे की स्किड प्लेट हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी मिलता है, जो संयोग से पिछले-जीन ऑक्टेविया RS 245 के समान दिखता है। आपको 1.5 TSI वेरिएंट के साथ रेड ब्रेक कॉलिपर्स भी मिलते हैं।

फ्रंट फेंडर पर प्रमुख ‘मोंटे कार्लो’ बैजिंग भी है, जबकि टेलगेट पर ‘स्कोडा’ और ‘कुशाक’ अक्षर भी काले रंग में हैं। इसी तरह, रूफ को भी काले रंग में फिनिश किया गया है, जबकि टेलगेट स्पॉइलर को डुअल-टोन रेड और ब्लैक फिनिश मिलता है। कुशाक मोंटे कार्लो केवल दो इक्सटीरियर कलर रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

अंदर की तरफ Kushaq Monte Carlo को स्टैण्डर्ड कार के ग्रे-ब्लैक इंटीरियर के स्थान पर एक नया डुअल-टोन रेड-ब्लैक थीम मिलता है। जबकि मूल लेआउट समान रहता है, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और सभी चार दरवाजों पर नए कलर ऑप्शन के इंसर्ट हैं। इसके अतिरिक्त, सीटों में कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ एक नया रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और सभी हेडरेस्ट पर ‘मोंटे कार्लो’ शिलालेख भी मिलता है। इसमें ‘मोंटे कार्लो’ इंस्क्रिप्ड डोर स्कफ प्लेट्स भी हैं।

फीचर्स:अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और नए एल्यूमीनियम पैडल मिलते हैं। इसके अलावा एलईडी हेडलैम्प, स्वचालित वाइपर और हेडलैम्प, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन, हवादार फ्रंट सीटें, सबवूफर के साथ छह-स्पीकर, 6 एयरबैग और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलता है।

चार पॉवरट्रेन : Kushaq Monte Carlo सभी चार पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जो कि कॉम्पैक्ट SUV पर पेश की जाती है। इसका मतलब है कि ये एसयूवी 115hp और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर TSI इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। इसमें आपको 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन भी है, जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्प प्राप्त करता है।

इन कारों से मुकाबला: कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में Kushaq का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, MG Astor और Nissan Kicks से है। इनमें से केवल क्रेटा और सेल्टोस के टॉप-स्पेक स्पेशल एडिशन मॉडल हैं।