सेंसेक्स 364 अंक फिसलकर 54,500 के नीचे बंद, निफ्टी 16,302 पर

0
361

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 364 अंक फिसलकर 54,471 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 109 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 16,302 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 612 अंक या 1.12 फीसदी टूटकर 54,223 के स्तर पर, वहीं निफ्टी 174 अंक या 1.06 फिसलकर 16,237 के स्तर पर खुला था। बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 845 अंक के दिन के सबसे निचले स्तर तक गिरकर 54 हजार के नीचे पहुंच गया था। इससे पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 272.40 अंक लुढ़ककर 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते आरबीआई की ओर से रेपो दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा करने के एलान के बाद जो गिरावट आई, वो थमी नहीं। छह मई को समाप्त हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार चार फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 2,225 अंक यानी 3.89 फीसदी टूटकर 54,835 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 691 अंक यानी 4.04 फीसदी फिसलकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ। ये गिरावट सप्ताह के पहले दिन और भी बढ़ गई है।