Samsung Galaxy A73 की खरीद पर 3 हजार की छूट, जानिए ऑफर्स

0
174

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते भारत में Samsung Galaxy A73 5G को लॉन्च किया गया था। इस फोन की की सेल आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। इस फोन की कीमत 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 41,999 रुपये है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

कीमत: इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं जिसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, फोन का टॉप एंड मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है। ये दोनों मॉडल आज शाम 6 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

कैशबैक ऑफर: ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग फाइनेंस+, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप डिवाइस को प्रीबुक करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का तत्काल कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा, जिन यूजर्स ने स्मार्टफोन को प्री-बुक किया है उन्हें सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 499 रुपये में मिलेंगे। इनकी ओरिजनल कीमत 6,990 रुपये है।

फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G सिस्टम-ऑन-चिप पर काम करता है। इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है।