सुजुकी की एडवेंचर बाइक V Strom SX भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
149

नई दिल्ली । Suzuki V Strom SX Bike: सुजुकी मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक V-Strom SX को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्ट्स बाइक की शुरूआती कीमत 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी का कहना है कि यह नई मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की ‘मास्टर ऑफ ऑल एडवेंचर’ के रूप में जानी जाएगी।

3 कलर ऑप्शन : ऑल न्यू स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक V-Strom SX को भारतीय बाजर में 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें चैंपियन यलो, पर्ल ब्लेज ऑरेंज, ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर शामिल हैं।

फीचर्स : स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर सुजुकी इज़ी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड जैसी सुविधाओं से लैस है। ईज़ी स्टार्ट सिस्टम इंजन को एक बटन के क्लिक के साथ शुरू करने की अनुमति देता है, जबकि राइड कनेक्ट फीचर ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आता है जो राइडर को अपने मोबाइल फोन को बाइक के साथ सिंक करने में मदद करता है ताकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसके अन्य फीचर्स में इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, स्पीड अलर्ट, फोन की बैटरी लेवल आदि शामिल हैं।

इन मोटरसाइकिलों की बढ़ी मुसीबतें: यह केटीएम 250 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बनेली टीआरके 251, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस और Yezdi एडवेंचर जैसे कई अन्य एडवेंचर मोटरसाइकिलों को लॉन्चिंग के बाद टक्कर देने के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 को सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की दोहरी-स्पोर्ट रेंज का हिस्सा है, जिसमें सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 1000 और सुजुकी वी-स्ट्रॉम 1050 जैसे अन्य प्रोडक्ट भी हैं।

इंजन : V-Strom SX में 249cc, 4 स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, ऑयल कूलर SOHC इंजन दिया गया है, जो ब्रिक्स ऑफर करता है, जिससे मोटरसाइकिल की परफार्मेंस और भी जबरदस्त हो जाती है। सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) इंजन को जल्दी गर्म करता है और इसे सही तापमान पर रखने में मदद करता है। यह इंजन के हल्के वजन में भी योगदान देता है।