नई दिल्ली। आज Oppo Reno 7 4G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।
Oppo Reno 7 4G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस लेटेस्ट ओप्पो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल माइक्रोलेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 5, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 4जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और एनएफसी सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
बैटरी: 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलेगा।
Oppo Reno 7 4G कीमत
इस लेटेस्ट Oppo Smartphone की कीमत IDR 5,199,000 (लगभग 27,420 रुपये) है। बता दें कि फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक।