सीआरपीएफ के बंकर पर हिजाब में पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला आतंकी की पहचान

0
265

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिजाब पहने हुए एक महिला सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकती दिख रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर फेंकती नजर आ रही है। वीडियो में बंकर में लगी आग को बाद में सीआरपीएफ के जवान बुझाते नजर आते हैं।

इस घटना से आतंकी गतिविधियों में महिलाओं के भी शामिल होने के सबूत मिलने की बात सामने आई है।इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बयान भी आया है। पुलिस ने कहा कि बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा, ‘कल सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। उसे जल्दी ही अरेस्ट किया जाएगा।’

सक्रिय है एक महिला कट्टरपंथी संगठन
जम्मू-कश्मीर में दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का एक एक महिला संगठन भी है, जो कश्मीर में इस्लामी कानून स्थापित करने और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए जिहाद की वकालत करता है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी, और इसकी लीडर आसिया अंद्राबी है। अंद्राबी व उसकी सहयोगी फहमीदा सोफीसोपोर में हिजाब वाली आतंकी इस समय तिहाड़ जेल में हैं। सीसीटीवी फुटेज वाले वीडियो को फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया है। अशोक पंडित ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हिजाब के फायदे। आज एक बुर्काधारी महिला ने सोपोर के सीआरपीएफ कैंप में पेट्रोल बम फेंक दिया।’