उज्जवला योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बनी : अशोक माहेश्वरी

0
169

कोटा। कसार इंडियन ग्रामीण वितरक की ओर से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में कसार ग्राम में लकी ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्र में 8 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उसके तहत हाडोती क्षेत्र में भी हजारों की तादाद में गैस कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्रों में दिए गए हैं।

कसार इंडियन ग्रामीण वितरक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रोत्साहित करके 4000 कनेक्शन जारी किए गए। साथ ही अक्टूबर से जनवरी माह तक सिंगल एवं डबल सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा का कूपन भी दिया गया । जिसका ड्रा आज निकाला गया है।

माहेश्वरी ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक नई क्रांति आई है। इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं को धुएं से राहत मिली है। अब ग्रामीण महिलाएं गैस के माध्यम से आसानी से खाना पका रही है। अपना बचा हुआ समय परिवार एवं बच्चों को दे रही हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुरेश मित्तल एवं अनिल मूंदड़ा ने कहा कि मंडाना क्षेत्र में काफी उद्योग स्थापित हैं, जहां पर श्रमिक परिवार एवं किसान निवास करते हैं। उज्जवला योजना के माध्यम से इन को भरपूर फायदा मिला है और इन महिलाओं को धुंए से भी छुटकारा मिला है।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के विक्रय अधिकारी ब्रजकिशोर वर्मा एवं प्रोपराइटर हरीश प्रजापति ने कहा कि जो भी हमारे से नए कनेक्शन की मांग करता है, हम उसे तुरंत नया कनेक्शन उपलब्ध कराते हैं। हम हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं।