नई BMW X4 कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
171

नई दिल्ली। नई BMW X4 SUV कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 70.50 लाख रुपये है। आप इसे BMW इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 50,000 रुपये में बुक कर सकते है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 के फीचर्स में बड़ा 12.35-इंच, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, री-शेप्ड सेंट्रल एसी वेंट और अपडेटेड स्विचगियर दिया गया है।

इसके अलावा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री पार्किंग, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

नई BMW X4 में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 252hp और 350Nm टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन 265hp और 620Nm की टार्क जनरेट करता है।

इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसके स्टैंडर्ड मॉडल में बीएमडब्ल्यू का एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स4 एसयूवी कूप का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से है जिसकी कीमत 71.00 लाख रुपये से 85.40 लाख रुपये के बीच है।