नई दिल्ली। Lexus INDIA ने भारतीय बाजार में नई NX 350h को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लक्जरी SUV को 3 वेरिएंट्स Exquisite, F-Sport, और Luxury में उतारा है। इसकी कीमत एक्सक्लूसिव ट्रिम के लिए 64.90 लाख , एफ-स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 71.60 लाख, लक्जरी ट्रिम के लिए 69.50 लाख रुपए है। सभी कीमत एक्स-शोरूम है। अब लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, वोल्वो एक्ससी60, ऑडी क्यू5 और हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट से होगा।
NX 350h में 2.5L पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 189 bhp की पीक पावर देता है। इसका इंजन 240 बीएचपी का आउटपुट देता है। एनएक्स 350एच के फ्रंट और रियर एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है, जो इसके चारों टार्यर को पॉवर देता है। नई NX 350h में लंबे हुड के साथ स्पिंडल ग्रिल और नए बम्पर देखने को मिलते है। पुराने स्प्लिट-टाइप डिजाइन की जगह हेडलैम्प्स अब सिंगल-पीस यूनिट के साथ आते है।
फीचर्स: लेक्सस एनएक्स 350एच में बड़ी 14-इंच टचस्क्रीन दी गई है। हालांकि इसके कुछ वेरिएंट में 9 इंच का छोटा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगा। इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, 17-स्पीकर मार्क लेविंसन सराउंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए है।