नई दिल्ली। रेनॉ (Renault) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी रेनो क्विड पर 80000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा ही 31 मार्च 2022 तक ही लिया जा सकता है।
Renault Kwid पर ऑफर
ऑफर के तहत Renault Kwid को 80 हजार से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसमें 10000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा 37000 रुपए तक का लॉयल्टी बेनिफिट्स और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा भी मिलेगा।
जानिए फीचर्स
Renault Kwid एक पॉपुलर हैचबैक कार है, जिसकी कीमत 4.24 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस्प्रेसो और डैटसन redi-go जैसी गाड़ियों के साथ हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें एसयूवी स्टाइल वाले हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, मल्टी स्पॉक व्हील और नए स्टाइल का ग्रिल मिलता है। क्विड में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैन्युअल AC और रिवर्सिंग कैमरा मिलता है।
यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जाती है। पहला इंजन 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.0 लीटर का है, जो 68hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार लगभग 22 Kmpl तक का माइलेज देती है। इसमें सेफ्टी के लिए ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।